Skip to main content

Posts

Showing posts from 2009

Traffic in Palwal

आज मेरा पलवल वो पलवल नहीं रहा है जो आज से कुछ साल पहले हुआ करता था. कल यानि शनिवार को  काफी दिनों बाद  पलवल के  अलग अलग रोड  से निकला तो  मैं  देखकर हैरान रह गया. जहा देखो वह Traffic ही  Traffic . ओल्ड बाज़ार में जाओ या फिर बस स्टैंड चोक पर, रसूलपुर चोक को देखो या आगरा चोक को सब जगह बुरा हाल है. पलवल जैसी छोटी सी सिटी में (अब छोटी नहीं है ) ये Traffic सोचने वाली बात है. मुझे तू देख कर लगा की मैं दिल्ली के  किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में आ गया हूँ. दिल्ली जसी सिटी में इतना ट्राफ्फिक हो तू देख सकते है. लेकिन दिल्ली में कम से कम Traffic रूल्स तो है वह की पुलिस सभी और Traffic पर नज़र रखती है और वह के लोग भी कुछ हद तक रूल्स का पालन करते है , किन्तु पलवल का क्या ?? Traffic वाले हो या ना हो लोगो को तो बस चलना है कोई rule नहीं बस चलते रहो.. पता नहीं कब यहाँ की पुलिस जागेगी और यहाँ के Traffic को सही करेगी, क्योंकि पुलिस सख़्त नहीं होगी तब तक  लोग भी सही नहीं होंगे और ये तो  हम लोगो की फितरत है हम जब तक सही काम नहीं करते जब तक कुछ pressure नहीं ...

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

Finally सुभाष चौधरी जी पलवल से जीत गए सुभाष  चौधरी इंडियन  नेशनल  लोक दल के प्रत्याशी है. इस बार जनता ने अपने पुराने लीडर को नकार दिया शायद सभी बदलाव चाहते है. वेसे भी प्रकृति का नियम है बदलाव (परिवर्तन प्रकृति है). जो भी चीज़ समय के साथ नहीं बदलती  वो नष्ट हो जाती है. सुभाष  चौधरी से काफी उमीदें है हम पलवल वालो को..... अभी तो सभी की नज़र सरकार बने पर है. जादा कुल सीटें तो कांग्रेस के खाते में ही है. हरियाणा में कुल ९०   सीटें थी. जिनमें से कांग्रेस से ४० सीटें , आईएनएलडी  ने ३१ सीटें एंड बीजेपी ने ०४ निकली है.

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

पलवल मैं अभी भी चुनावी माहौल गरम हैं. अभी लोग अपने अपने मत दे रहे है की किसी की वोट जादा डाली है. अलग अलग न्यूज़ पपेर्स एंड न्यूज़ वेबसाइट्स पर मिले जुले आकडे है लगभग  60-70% मतदान पलवल एरिया में हुए है . फरीदाबाद एरिया में लगभग  62-65 प्रतिशत मतदान हुए है. डेली ट्रेन का यात्री होने से मुझे डेली आकंडे  मिलते ही रहेते है. लेकिन वोटिंग रिजल्ट आने से पहले कुछ नहीं पता है किसको कितना मत मिला है. इस बार इलेक्शन में कुछ अलग ही हुआ है, सभी बोल कुछ और रहे है और कर  कुछ और मतलब बोला हम इस पार्टी के साथ  है और वोट किसी और पार्टी को दिया है . पता नहीं इस बार वोटरों के मन में  क्या है किन्तु इतना जरुर हैं की वोटर अब समझदार है, और वो अपना अच्छा बुरा सौच  सकता है. अभी तू सभी की नज़र हरियाणा के वोटिंग रिजल्ट पर है चुनावी माहौल के बाद पलवल मैं अब दिवाली का माहौल आने लगा है. त्योहारो का मौसम है  बाजार मैं रौनक है लोग जम के खरीदारी कर रहे है चुनाव परिणाम तो  २२ को आना है तभी देखते है किस को  पलवल वासियों  ने अपना अगला  MP चुना है Cheers!...

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

शहर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल शाम को ही रुक गया था .  परन्तु आज के  दिन और रात  जो होगा  वो भी कुछ हद तक चुनाव की दिशा बदल सकता है. डेली ट्रेन का यात्री होने का यही फायदा है आप को कुछ न कुछ खबर मिल ही जाती है. कुछ लोगो का कहना है की आज प्रत्याशी सारे हत्कंडे अपना लेंगे वोटर्स को लुभाने  के लिए. वैसे आज खुल  के  प्रचार नहीं हो सकता ये आचार सहिता के खिलाफ है. डेली ट्रेन में अलग अलग लोगो से अलग अलग समीकरण मिलते है. जहा तक मैंने देखा है इलेक्शन मैं चार तरह के लोग होते है १. जो सिर्फ  पार्टी के होते है उनको प्रत्याशी से मतलब नहीं है जो भी हो उनको तू बस पार्टी को वोट देना है. २. दुसरे तरह के लोगो प्रत्याशी से जुड़े होते है उन्हें बस आँखे बंद करके अपने प्रत्याशी को ही वोट देना है. ३. ये लोग बुद्धिमान लोग होते है. ये सोच समझ केर वोट देते है. वोटो के लिए अगेर वाद विवाद हो रहा है तू ये लोग कभी आप को वह नहीं मिलेंगे ये लोग कभी किसी के आगे नहीं बोलते की वो किसको वोट देने वाले है बस सभी की हां मैं हां मिलते है बुत वोटिंग क दिन अपने वोट ...

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

पलवल विधानसभा क्षेत्र (Palwal जिला) में हरियाणा विधानसभा चुनाव का माहौल  जोरों पर है . पलवल में  तीन प्रत्याशी तीन बड़ी  पार्टियो  से  खड़े है १. कर्ण सिंह दलाल  कांग्रेस के प्रत्याशी है. २. सुभाष  चौधरी इंडियन  नेशनल  लोक दल के प्रत्याशी है . ३.  अनंगपाल  बैसला बीजेपी के प्रत्याशी है. तीनो मैं काफी जौरदार टक्कर है. अब देखना ये है की किसी को विजय और किसको पराजय मिलती है. कर्ण सिंह दलाल जी पलवल से  लगातार चार बार चुने गए है (1991, 1996, 2000 and 2005). इसलिए कर्ण सिंह दलाल का पलवल मैं पोपुलर  प्रत्याशी  है .  सुभाष  चौधरी जी भी काफी जाने माने प्रत्याशी है. ११ अक्टूबर को कर्ण सिंह दलाल जी ने पलवल में जुलूस निकाल कर शक्ति प्रद्र्शन किया. जुलूस मैं काफी भीड़ थी जिस से लग रहा है की लोगो का अच्छा  समर्थन है.  सुभाष  चौधरी जी ने भी जुलूस निकाल कर शक्ति प्रद्र्शन किया. उनके जुलूस मैं भी काफी भीड़ थी. दोनों प्रत्याशियों की काटे की टक्कर है. cheers!! palwalwalla

City Walk---(Entry to Exit)

Palwal....let's go  This is the entry of palwal called sec-2 cut. there are three divider, one straight road leads to palwal city and bus-stand, second and third cut on right side  leads to sec-2 and second leads to old palwal city. Second Chowk---- Alawalpur-Chowk  This is the second chowk comes after sec-2 chowk. This is called Alawalpur Chowk becouse the cut on left side leads to you to Alawalpur village and many more villages. on right handside cut leads to you old palwal city and committee chowk (To palwal municipal committee office.) Third Chowk-- Bus Stand Chowk This is the third chowk in palwal called  Bus Stand Chowk becouse palwal city's bus stand situated there on right handside. Its leads you on bus stand and also to Minar Gate situated  in  old bazaar. left hand side cut leads to you on palwal city's railway station. this railway station is a historical place i will tell you about this next time. Next Chowk----  Kithwari Chowk T...

About City

Palwal is a city and a municipal council and is 21st district of Haryana in the Indian of Haryana. The addition of the city to the districts of Haryana has been a significant achievement for which the citizens of the city were thriving and thus shows the result of hardship of people's efforts. It is situated at a distance of 60 km from Delhi on the Delhi-Mathura highway. It is a place of great antiquity, supposed to figure in the earliest Aryan traditions under the name of Apelava, part of the Pandava kingdom of Indraprastha, which was later restored by Vikramaditya. It is the site of a Hindu temple called "Panchvati" which is a great symbol of the religion. Palwal became 21st district of Haryana on 15th Aug 2008. On 15 August, 2008, on the occasion of 61st independence day of India, the district was formally inaugurated by the Chief Minister of the state, Sh. Bhupender Singh Hooda. References wikipedia View My Saved Places in a larger map