पलवल मैं अभी भी चुनावी माहौल गरम हैं. अभी लोग अपने अपने मत दे रहे है की किसी की वोट जादा डाली है. अलग अलग न्यूज़ पपेर्स एंड न्यूज़ वेबसाइट्स पर मिले जुले आकडे है लगभग 60-70% मतदान पलवल एरिया में हुए है . फरीदाबाद एरिया में लगभग 62-65 प्रतिशत मतदान हुए है. डेली ट्रेन का यात्री होने से मुझे डेली आकंडे मिलते ही रहेते है. लेकिन वोटिंग रिजल्ट आने से पहले कुछ नहीं पता है किसको कितना मत मिला है. इस बार इलेक्शन में कुछ अलग ही हुआ है, सभी बोल कुछ और रहे है और कर कुछ और मतलब बोला हम इस पार्टी के साथ है और वोट किसी और पार्टी को दिया है . पता नहीं इस बार वोटरों के मन में क्या है किन्तु इतना जरुर हैं की वोटर अब समझदार है, और वो अपना अच्छा बुरा सौच सकता है. अभी तू सभी की नज़र हरियाणा के वोटिंग रिजल्ट पर है
चुनावी माहौल के बाद पलवल मैं अब दिवाली का माहौल आने लगा है. त्योहारो का मौसम है बाजार मैं रौनक है लोग जम के खरीदारी कर रहे है चुनाव परिणाम तो २२ को आना है तभी देखते है किस को पलवल वासियों ने अपना अगला MP चुना है
Cheers!!
Palwalwalla
चुनावी माहौल के बाद पलवल मैं अब दिवाली का माहौल आने लगा है. त्योहारो का मौसम है बाजार मैं रौनक है लोग जम के खरीदारी कर रहे है चुनाव परिणाम तो २२ को आना है तभी देखते है किस को पलवल वासियों ने अपना अगला MP चुना है
Cheers!!
Palwalwalla
Comments
Post a Comment