Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2009

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

Finally सुभाष चौधरी जी पलवल से जीत गए सुभाष  चौधरी इंडियन  नेशनल  लोक दल के प्रत्याशी है. इस बार जनता ने अपने पुराने लीडर को नकार दिया शायद सभी बदलाव चाहते है. वेसे भी प्रकृति का नियम है बदलाव (परिवर्तन प्रकृति है). जो भी चीज़ समय के साथ नहीं बदलती  वो नष्ट हो जाती है. सुभाष  चौधरी से काफी उमीदें है हम पलवल वालो को..... अभी तो सभी की नज़र सरकार बने पर है. जादा कुल सीटें तो कांग्रेस के खाते में ही है. हरियाणा में कुल ९०   सीटें थी. जिनमें से कांग्रेस से ४० सीटें , आईएनएलडी  ने ३१ सीटें एंड बीजेपी ने ०४ निकली है.

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

पलवल मैं अभी भी चुनावी माहौल गरम हैं. अभी लोग अपने अपने मत दे रहे है की किसी की वोट जादा डाली है. अलग अलग न्यूज़ पपेर्स एंड न्यूज़ वेबसाइट्स पर मिले जुले आकडे है लगभग  60-70% मतदान पलवल एरिया में हुए है . फरीदाबाद एरिया में लगभग  62-65 प्रतिशत मतदान हुए है. डेली ट्रेन का यात्री होने से मुझे डेली आकंडे  मिलते ही रहेते है. लेकिन वोटिंग रिजल्ट आने से पहले कुछ नहीं पता है किसको कितना मत मिला है. इस बार इलेक्शन में कुछ अलग ही हुआ है, सभी बोल कुछ और रहे है और कर  कुछ और मतलब बोला हम इस पार्टी के साथ  है और वोट किसी और पार्टी को दिया है . पता नहीं इस बार वोटरों के मन में  क्या है किन्तु इतना जरुर हैं की वोटर अब समझदार है, और वो अपना अच्छा बुरा सौच  सकता है. अभी तू सभी की नज़र हरियाणा के वोटिंग रिजल्ट पर है चुनावी माहौल के बाद पलवल मैं अब दिवाली का माहौल आने लगा है. त्योहारो का मौसम है  बाजार मैं रौनक है लोग जम के खरीदारी कर रहे है चुनाव परिणाम तो  २२ को आना है तभी देखते है किस को  पलवल वासियों  ने अपना अगला  MP चुना है Cheers!...

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

शहर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल शाम को ही रुक गया था .  परन्तु आज के  दिन और रात  जो होगा  वो भी कुछ हद तक चुनाव की दिशा बदल सकता है. डेली ट्रेन का यात्री होने का यही फायदा है आप को कुछ न कुछ खबर मिल ही जाती है. कुछ लोगो का कहना है की आज प्रत्याशी सारे हत्कंडे अपना लेंगे वोटर्स को लुभाने  के लिए. वैसे आज खुल  के  प्रचार नहीं हो सकता ये आचार सहिता के खिलाफ है. डेली ट्रेन में अलग अलग लोगो से अलग अलग समीकरण मिलते है. जहा तक मैंने देखा है इलेक्शन मैं चार तरह के लोग होते है १. जो सिर्फ  पार्टी के होते है उनको प्रत्याशी से मतलब नहीं है जो भी हो उनको तू बस पार्टी को वोट देना है. २. दुसरे तरह के लोगो प्रत्याशी से जुड़े होते है उन्हें बस आँखे बंद करके अपने प्रत्याशी को ही वोट देना है. ३. ये लोग बुद्धिमान लोग होते है. ये सोच समझ केर वोट देते है. वोटो के लिए अगेर वाद विवाद हो रहा है तू ये लोग कभी आप को वह नहीं मिलेंगे ये लोग कभी किसी के आगे नहीं बोलते की वो किसको वोट देने वाले है बस सभी की हां मैं हां मिलते है बुत वोटिंग क दिन अपने वोट ...

Haryana Assembly Elections 2009 (PALWAL)

पलवल विधानसभा क्षेत्र (Palwal जिला) में हरियाणा विधानसभा चुनाव का माहौल  जोरों पर है . पलवल में  तीन प्रत्याशी तीन बड़ी  पार्टियो  से  खड़े है १. कर्ण सिंह दलाल  कांग्रेस के प्रत्याशी है. २. सुभाष  चौधरी इंडियन  नेशनल  लोक दल के प्रत्याशी है . ३.  अनंगपाल  बैसला बीजेपी के प्रत्याशी है. तीनो मैं काफी जौरदार टक्कर है. अब देखना ये है की किसी को विजय और किसको पराजय मिलती है. कर्ण सिंह दलाल जी पलवल से  लगातार चार बार चुने गए है (1991, 1996, 2000 and 2005). इसलिए कर्ण सिंह दलाल का पलवल मैं पोपुलर  प्रत्याशी  है .  सुभाष  चौधरी जी भी काफी जाने माने प्रत्याशी है. ११ अक्टूबर को कर्ण सिंह दलाल जी ने पलवल में जुलूस निकाल कर शक्ति प्रद्र्शन किया. जुलूस मैं काफी भीड़ थी जिस से लग रहा है की लोगो का अच्छा  समर्थन है.  सुभाष  चौधरी जी ने भी जुलूस निकाल कर शक्ति प्रद्र्शन किया. उनके जुलूस मैं भी काफी भीड़ थी. दोनों प्रत्याशियों की काटे की टक्कर है. cheers!! palwalwalla