Finally सुभाष चौधरी जी पलवल से जीत गए सुभाष चौधरी इंडियन नेशनल लोक दल के प्रत्याशी है. इस बार जनता ने अपने पुराने लीडर को नकार दिया शायद सभी बदलाव चाहते है. वेसे भी प्रकृति का नियम है बदलाव (परिवर्तन प्रकृति है). जो भी चीज़ समय के साथ नहीं बदलती वो नष्ट हो जाती है. सुभाष चौधरी से काफी उमीदें है हम पलवल वालो को..... अभी तो सभी की नज़र सरकार बने पर है. जादा कुल सीटें तो कांग्रेस के खाते में ही है. हरियाणा में कुल ९० सीटें थी. जिनमें से कांग्रेस से ४० सीटें , आईएनएलडी ने ३१ सीटें एंड बीजेपी ने ०४ निकली है.