काफी टाइम से मुझे अपनी सिटी मैं अपराध की खबरे मिल रही है किन्तु मुझे लगता है की पिछले एक साल में ये कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है. चोरी, मारपीट, लूटमार, ये सब तो आम बात है हो गयी है. डेली आप को एक दो खबर तो इनकी मिल ही जाएगी . पलवल जैसी छोटी सी सिटी में अपराध का इतना बढ़ना छोटी बात नहीं है आखिर यहाँ की पुलिस क्या कर रही है . चोरी की बात करे तो आकड़ो ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लास्ट कुछ महीनो से चोरी की एक के बाद एक वारदात हो रही है.. कुछ महीनो पहले पलवल के आस पास के कुछ villages में tractors चोरी की काफी वारदातें हुई थी जिनका आज तक यहाँ की पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. और पलवल सिटी का अंदर तो चोरी की काफी वारदातें हो चुकी है . मोटर-साइकिल की चोरी के काफी केस हो चुके है. 16 जनवरी को माल गोदाम रोड से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. last week मैंने सुना की चोर किसी गोदाम से चीनी और घी का सारा माल उड़ा ले गए. सिटी कैंप एरिया में एक घर में से चोर माल उड़ा ले गए और 21 जनवरी की रात रसूलपुर रोड स्थित shri krishna traders के ऑफिस का shutter तोड़ कर चोरी कर ली गयी. कब तक ये चोर शहर में खुले आम चोर